Aapko dekh Kar Dekhta Reh Gya Lyrics / आपको देखकर देखता रह गया लिरिक्स

 आपको देखकर देखता रह गया !!

आपको देखकर देखता रह गया

 क्या कहूँ और कहने को क्या रह गया  ..


आते आते मेरा नाम सा रह गया 

उसके होठों पर कुछ कापता रह गया ..


वो मेरे सामने ही गया और मैं

 रास्ते की तरह देखता रह गया ..


झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए 

और मैं था कि सच बोलता रह गया ..


आधियों के इरादे तो अच्छे ना थे

 ये दिया कैसे जलता रह गया  ..

-LbMusicEntertainment- 

#Aapkodekhkar,#JagjitSingh,

#Lbmusicentertainment,,



Post a Comment

0 Comments