किसी राह में किसी मोड़ पर कही चल ना देना छोड़ कर!!
किसी राह में , किसी मोड़ पर ,
कही चल ना देना तु छोड़ कर, मेरे हम सफर,मेरे हम सफर..
किसी हाल में, किसी बात पर,
कही चल ना देना तु छोड़ कर,मेरे हमसफर,मेरे हमसफ़र ...
मेरा दिल कहे कही ये ना हो, नही ये ना हो,नही ये ना हो.
किसी रोज तुझसे बिछड़ के मैं,तुझे ढूंढती फिरु दरबदर
मेरे हमसफर, मेरे हमसफर .....
तेरा रंग साया बहार का , तेरा रूप आईना प्यार का
तुझे आ नजर में छुपा लूं मैं ,कहीं लग ना जाए तुझे नजर
मेरे हमसफर ,,मेरे हमसफर ...
तेरा साथ है तो है जिंदगी तेरा प्यार है तो है रोशनी
कहाँ दिन ये ढल जाए क्या पता,कहाँ रात यह हो जाए क्या खबर मेरे हमसफर , मेरे हमसफर
-LbMusicEntertainment-
#Kisiraahme,#Lbmusicentertainment,
0 Comments