मै होश में था तो फिर उसपे मर गया कैसें
ये जहर मेरे लहू में उतर गया कैसें ....
कुछ उसके दिल में लगावट जरुर थी वरना
वो मेरा हाथ दबा कर गुजर गया कैसें
ये जहर मेरे लहू में उतर गया कैसें ......
जरूर उसकी तवज्जों की रहबरी होगी
नशे में था तो भी मैं अपने ही घर गया कैसें
ये जहर मेरे लहू में उतर गया कैसें .....
जिसे भुलाएँ कई साल हो गए 'कालीम'
मैं आज उसकी गली से गुजर गया कैसें
ये जहर मेरे लहू में उतर गया कैसें .......
-Lbmusicentertainment-
#Mehdihassan,#Ghazal,#KritidanGadvi,
0 Comments