Rab Ne Banaya Tujhe Mere Liye Lyrics / रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए लिरिक्स

 रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए  !!

ओ........

आजा दिल ने तुझको पुकारा आ........

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए 

एक बनाके दो टुकड़े किये, दिल तड़पाया तेरा मेरे लिए 

मेरा तेरे लिए .......

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए .....


आज की अबकी मुलाकात नहीं ये

तेरी या मेरी सोची बात नहीं ये

हुक्म-ए-इलाही हैं ये,की करिए रब्बा की करिए 

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए ......


इश्क़ को दिल का इमान बना कर 

अपने खुदा का फ़रमान बना कर ......2

कसमे उठाई, हमनें वादे किये,हमनें वादे किये,

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए .....


सितम सब है लोगों गवारा हमें

जुदा मत करो फिर खुदारा हमें

मोहब्बत ने हर बार पैदा किया 

जमाने ने हर बार मारा हमें

कभी शीरी फरहाद हमको कहा ,कभी लैला मजनू  कहा

दुनिया ने हमको कितने नाम दिए, हाय कितने नाम दिए

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए, मुझें तेरे लिए .....

-LbMusicEntertainment- 

#HeerRangha,#Rabnebanaya,

#Lbmusicentertainment,,


Post a Comment

0 Comments