याद याद याद बस याद रह जाती है लिरिक्स हिन्दी
तड़प ये इश्क़ की , दिल से कभी नहीं जाती
के जान देके भी , दीवानगी नहीं जाती
ना जाने ओ कौन सी , दुनिया हैं ओ , मेरे रब्बा
जहाँ से लौट के , कोई सदा नहीं आती ....."
Ho ......oh.....oh.....o.....
इश्क में तो हर चीज मिट जाती है ,
बेकरारी बन के हमें तड़पाती है
याद याद याद बस याद रह जाती है
ओ तेरी याद .....
याद याद याद बस याद रह जाती है ..........
करके तनहा ये जिंदगानी , तू गई छोड़ के कहानी
अब ये आंसू पिया ना जाए , बिन तेरे अब जिया ना जाए
दर्द से टूटती मेरी सासें, जख्म दिल का सिया ना जाएँ
आज़ा आज़ा मेरी बफ़ा तुझे बुलाती हैं .........
याद याद याद बस याद रह जाती हैं
ओ तेरी याद ...........
याद याद याद बस याद रह जाती हैं ................
याद में देखो बना है ये , हसी ताज महल
याद में कोई लिखे ,शामो शहर शौख गज़ल
दिल के दरिया में खिलता है , ख्वाबों का कमल
याद आते हैं , हमेशा ओ गुजरे हुए पल
तू नहीं हैं तेरी यादें मुझें सताती हैं ............
याद याद याद बस याद रह जाती हैं ....
ओ तेरी याद .......
याद याद याद बस याद रह जाती हैं .......
ओ तेरी याद .......................
-LbMusicEntertainment.com-
#Ghazal,, #ghulamalighazal,,#hindisonglyrics,
#hindisonglyrics,,#Lbmusicentertainment,,
#Lbmusicentertainmen-YouTube ,,
0 Comments