तर्ज - आने से उसके आए बहार, जाने से उसके जाएँ बहार,,
Welcome Song lyrics ( आने से उसके आए बहार ) |
स्वागत गीत - ( Welcome Song lyrics )
आप जो आए हमारे द्वार , हृदय से करते सत्कार
सर को झुकाते हैं , हम स्वागत में
पलकें अपनी बिछाते है , हम स्वागत में .....
कृपा करके जो तुम यहाँ पधारें ,
धन्य हो गए है भाग्य हमारे ,,
हुईं जो भी खता अब हमसे ,,
माफ़ कर देना आप तो दिल से ..
जो भी भूल जाते है , हम स्वागत में
पलकें अपनी बिछाते है , हम स्वागत में ......
LBMUSICENTERTAINMENT.COM
आके महफ़िल हमारी सज़ा दी
पल में शोभा हमारी बढ़ा दी
दिल में हो रही थी हलचल
आपने सब आके मिटा दी
दिल अपना बिछाते है , हम स्वागत में
पलकें अपनी बिछाते हैं , हम स्वागत में
आप जो आए हमारे द्वार , हृदय से करते सत्कार
सर को झुकाते हैं , हम स्वागत में
पलकें अपनी बिछाते है , हम स्वागत में .....
-LbMusicEntertainment.com-
#welcomsong,,#swagatgeet,,#lyrics
#Lbmusicentertainment &YouTube,,,,
0 Comments