इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है लिरिक्स || Ishq Gar Ek Taraf Ho lyrics

 इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है 

और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है 


अपने माथे पे ये बिंदिया की चमक रहने दो 

ये सितारा मुझे मंजिल का पता देता है 

और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है

 इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM 


ऐ नमक पास तेरी सांवली सूरत की कसम 

दिल का हर जख्म तुझे दिल से दुआ देता है 

और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है 

इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है .......


तू मुझे प्यार से देखे या ना देखे जालिम

 तेरा अंदाज मोहब्बत का पता देता है

 और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है

 इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है  ....


मैं किसी जाम का मोहताज नहीं हूँ हसरत 

मेरा साखी मुझे आंखों से पिला देता है 

और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है

 इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है ।।

-LbMusicEntertainment.com- 

#ghazallyrics,,#husainbrotherghazal,,

#Lbmusicentertainment &YouTube,,,,


Post a Comment

0 Comments