इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है
और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है
अपने माथे पे ये बिंदिया की चमक रहने दो
ये सितारा मुझे मंजिल का पता देता है
और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है
इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है....
LBMUSICENTERTAINMENT.COM
ऐ नमक पास तेरी सांवली सूरत की कसम
दिल का हर जख्म तुझे दिल से दुआ देता है
और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है
इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है .......
तू मुझे प्यार से देखे या ना देखे जालिम
तेरा अंदाज मोहब्बत का पता देता है
और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है
इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है ....
मैं किसी जाम का मोहताज नहीं हूँ हसरत
मेरा साखी मुझे आंखों से पिला देता है
और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है
इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है ।।
-LbMusicEntertainment.com-
#ghazallyrics,,#husainbrotherghazal,,
#Lbmusicentertainment &YouTube,,,,
0 Comments