![]() |
मिठाईयों से सीखें कुछ सन्देश |
हमारी मिठाइयों पर गौर कीजिए...कुछ ना कुछ संदेश देती है....
जैसे
1⃣ #जलेबी
आकार मायने नहीं रखता..
स्वभाव मायने रखता है..
जीवन मे उलझने कितनी भी हो...#रसीले और मधुर रहो..
2⃣ #रसगुल्ला..
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है...
अपना असली #रूप सदा बनाये रखें...
3⃣ #लड्डू...
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता...छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता हैं!
#सकारात्मक प्रयास करते रहे...
4⃣ #सोहन_पापड़ी..
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता.. लेकिन बनानेवाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी...
अपने #लक्ष्य पर टिके रहो...
5⃣ #काजू_कतली...
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे...
की राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे... !
आंतरिक #गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है
6⃣ #गुलाब_जामुन
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।
#नम्रता यह एक विशेष गुण है...
7⃣ #बेसन_के_लड्डू..
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिरसे बंधकर लड्डु हुआ जा सकता है...।
परिवार में #एकता बनाए रखें...
आप सभी से निवेदन ये सब खाये ...पर इन्हे खा के चाय ना पिये ...#चाय फीकी लेगेगी ...
0 Comments