तेरे नाम का दिवाना तेरे घर को ढूढता हैं लिरिक्स / Tere Naam Ka Deewana Tere Ghar Ko Dhudhta Hai Song lyrics

तेरे नाम का दिवाना 
तेरे घर को ढूढता हैं
जिस नज़र पे दिल फ़िदा हैं 
उस नज़र को ढूंढता हैं ....

आवाज़ दिल की पहचान ले
मैं कौन हूं तू ये जान लें
एक रात का सितारा
एक शहर को ढूंढता हैं
तेरे नाम का दिवाना
तेरे घर को ढूढता हैं .....

जानें वफा वो जानें जिगर
ये ज़िन्दगी तो हैं एक सफ़र 
इस सफ़र में एक मुसाफिर
हमसफ़र को ढूढता हैं
तेरे नाम का दिवाना
तेरे घर को ढूढता हैं .....

फूलों में जैसे हैं रंग ओ फूल 
मुझको छुपा ले आंखो में तू
ओ मेरा दिल तड़प तड़प कर
दिलबर को ढूंढता हैं
तेरे नाम का दिवाना
तेरे घर को ढूढता हैं  ....


Post a Comment

0 Comments