तेरे घर को ढूढता हैं
जिस नज़र पे दिल फ़िदा हैं
उस नज़र को ढूंढता हैं ....
आवाज़ दिल की पहचान ले
मैं कौन हूं तू ये जान लें
एक रात का सितारा
एक शहर को ढूंढता हैं
तेरे नाम का दिवाना
तेरे घर को ढूढता हैं .....
जानें वफा वो जानें जिगर
ये ज़िन्दगी तो हैं एक सफ़र
इस सफ़र में एक मुसाफिर
हमसफ़र को ढूढता हैं
तेरे नाम का दिवाना
तेरे घर को ढूढता हैं .....
फूलों में जैसे हैं रंग ओ फूल
मुझको छुपा ले आंखो में तू
ओ मेरा दिल तड़प तड़प कर
दिलबर को ढूंढता हैं
तेरे नाम का दिवाना
तेरे घर को ढूढता हैं ....
0 Comments