आईए आईए राम जी आईए
आके दिल से मेरे लौट ना जाईए
आईए आईए राम जी आईए
क्यूं मुझे देख कर हस रहे हो सनम
इस हसी मैं लुटता रहूं हर जनम
कुछ हसी मेरी झोली में भर जाईए
आके दिल से मेरे लौट ना जाईए
आईए आईए राम जी आईए ....
क्या कहा क्या कहा फिर से कहना जरा
दो घड़ी ही सही प्रभु ठहरना ज़रा
मन के मन्दिर में राघव समा जाईए
आके दिल से मेरे लौट ना जाईए
आईए आईए राम जी आईए ....
आप आए मुझे इसका एहशास हैं
आपही से प्रभु मेरी हर सास हैं
स्नेह सरिता में मन के उतर जाईए
आके दिल से मेरे लौट ना जाईए
आईए आईए राम जी आईए ....
0 Comments