Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge lyrics - राधे राधे बोल श्याम आयेंगे आयेंगे श्याम आयेंगे भजन लिरिक्स

 राधे राधे बोल श्याम आयेंगे , 

आयेंगे श्याम आयेंगे

वृंदावन कहा दूर , 

अरे बरसाना कहा दूर हैं 

सब तेरी नजर का कसूर हैं

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

आयेंगे श्याम आयेंगे .....


निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम

तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम

बस याद कर फ़रियाद कर

ना यूं जीवन बर्बाद कर

बीते दिन ना लौट आयेंगे

राधे राधे ..... जय हों

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

आयेंगे घनश्याम आयेंगे .... 


ना देखे कोई धर्म कर्म कोई जात

जानें बस भक्तो की मन की बात

बस जान ले पहचान ले

एक बार वो अपना मान ले

फिर आकर गले लगाएंगे

राधे राधे .... जय हों

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

आयेंगे श्याम आयेंगे .... 


लाखों में किसी एक को चुनते हैं

अन्दर की आवाज को सुनते हैं

अब जान ले पहचान ले

एक बार वो अपना मान ले

फिर आकर गले लगाएंगे

राधे राधे .... जय हों

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

आयेंगे श्याम आयेंगे .... 


प्रेम के आसू जिनके बहते हैं

उनके तो हरि अंग संग रहते हैं

मैं प्यासी हूं अर्दासी हू

राधा जी की खासम खास हूं

प्रभु सुन कर ना देर लगायेंगे

राधे राधे .... जय हों

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

आयेंगे श्याम आयेंगे .....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM




Post a Comment

0 Comments