गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला
प्रथम मनाऊं तुम्हें दीन दयाला
गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला
हो जय जय गौरी के लाला ...
शोभा तुम्हारी प्रभु सबसे है न्यारी
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
शोहे गले में तेरे मोतियों की माला
प्रथम मनाऊं तुम्हें दीन दयाला
हां गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला
हो जय जय गौरी के लाला ...
महिमा अपार तेरी उमा के दुलारे
दुखियों के तुमने सब दुख डाले
तुमसा दयालु कोई देखा ना भाला
प्रथम मनाऊं तुम्हें दीन दयाला
हां गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला
हो जय जय गौरी के लाला ...
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता
सब लोगन के भाग्य विधाता
वाहन तुम्हारा मूषक सबसे निराला
प्रथम मनाऊं तुम्हें दीन दयाला
हां गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला
हो जय जय गौरी के लाला ...
सेवक जन तेरा सदा गुड़गाए
मंदिर में जाके शीश निवाये
ज्ञान का दीपक जला कर दो उजाला
प्रथम मनाऊं तुम्हें दीन दयाला
हां गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला
हो जय जय गौरी के लाला ...
0 Comments