Mujhe Yesi Lagan Tu Laga De Bhajan Lyrics | मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूं भजन लिरिक्स

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे

मैं तेरे बिना पल ना रहूं

मैं तेरे बिना ना रहूं 

मन में प्रेम वाला दीप जला दे 

मैं तेरे बिना पल ना रह रहूं....


मैं तेरे बिना पल ना रहूं, 

मैं तेरे बिना पल ना रहूं 

जैसे जल बिना मछली पल ना जिए 

वैसे तड़पु मैं घड़ी-घड़ी तेरे लिए

नशा प्रेम वाला ऐसा चढ़ा दे..2 

मैं तेरे बिना पल ना रहूं......


तेरे चरणों की धुल में मैं मिल जाऊ 

अब आस यही है कही दूर ना जाऊ 

ऐसी भक्ति का रंग चढ़ा दे....2

मैं तेरे बिना पल ना रहूं.....


तूने दिल को चुराया मैने कुछ ना कहा 

तूने बड़ा तड़पाया मैंने कुछ ना कहा 

अब ऐसी झलक दिखला दे....2

मैं तेरे बिना पल ना रहूं.....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments