जो इस सांवले को सदा ढूंढता है
जो इस सांवले को सदा ढूंढता है
उसे एक दिन सांवला ढूंढता है
जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..
जिसे ढूढने का अमल पड़ चुका है
जिसे ढूढने का अमल पड़ चुका है
वो इस ढूढने में मज़ा ढूंढता है
उसे एक दिन सांवला ढूंढता है
जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..
अरे दिल जिसे ये जहां ढूंढता है
अरे दिल जिसे ये जहां ढूंढता है
वो तुझमें है फिर तू कहा ढूंढता है
उसे एक दिन सांवला ढूंढता है
जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..
मिला उसको जो दिल मिला ढूंढता है
मिला उसको जो दिल मिला ढूंढता है
जुदा उससे है जो जुदा ढूढता है
उसे एक दिन सांवला ढूंढता है
जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..
जो पूछो पतित बिन्दु क्या ढूंढता है
जो पूछो पतित बिन्दु क्या ढूंढता है
पतित बन्धु जी का पता ढूंढता है
उसे एक दिन सांवला ढूंढता है
जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..
0 Comments