जो इस सांवले को सदा ढूंढता है लिरिक्स | Jo Is Sawle Ko Sada Dhundhta Hai lyrics | Bhajan Lyrics

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है 

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है 

उसे एक दिन सांवला ढूंढता है

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..


जिसे ढूढने का अमल पड़ चुका है

जिसे ढूढने का अमल पड़ चुका है

वो इस ढूढने में मज़ा ढूंढता है 

उसे एक दिन सांवला ढूंढता है

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..


अरे दिल जिसे ये जहां ढूंढता है 

अरे दिल जिसे ये जहां ढूंढता है 

वो तुझमें है फिर तू कहा ढूंढता है 

उसे एक दिन सांवला ढूंढता है

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..


मिला उसको जो दिल मिला ढूंढता है

मिला उसको जो दिल मिला ढूंढता है

जुदा उससे है जो जुदा ढूढता है 

उसे एक दिन सांवला ढूंढता है

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..


जो पूछो पतित बिन्दु क्या ढूंढता है 

जो पूछो पतित बिन्दु क्या ढूंढता है 

पतित बन्धु जी का पता ढूंढता है 

उसे एक दिन सांवला ढूंढता है

जो इस सांवले को सदा ढूंढता है..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments